MPPEB Group-3 Exam: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2557 सब इंजीनियर सहित ग्रुप-3 के अन्य पदों पर आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू की हैI इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा 2557 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें से 2198 डायरेक्ट, 111 संविदा और 248 बैकलॉग पदों से सम्बंधित हैं. I आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन में संशोधन 21 अगस्त 2022 तक किया जा सकता है।
आयोग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती करेगा, जो 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी I ये परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होगी, पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा और ये परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा शहर में आयोजित की जाएगी।
MPPEB Group-3 Exam कैसे आवेदन करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPEB की वेबसाइट http://peb.mp.gov. पर 16 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MPPEB Group-3 Exam आवेदन शुल्क:
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अलग- अलग श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु, एससी/एसटी/ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 250 रु निर्धारित किया है I
Comments